Saturday, July 27

सिंधिया की बढ़ सकती है मुश्किलें, कांग्रेस ने की एडीजी से शिकायत दर्ज करने की मांग

सिंधिया की बढ़ सकती है मुश्किलें, कांग्रेस ने की एडीजी से शिकायत दर्ज करने की मांग


न्यूजडेस्क(ग्वालियर)-कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधियां के खिलाफ कांग्रेस नेता शिकायत करने एडीजी के पास पहुंचे। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले अशोकनगर टिकट को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्षद अनिता जैन के बीच हुई बातचीत में पचास लाख जमा कराने की बात हुई। कांग्रेस ने इसे गंभीर बताते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज करने और जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग एडीजी से की है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया और ग्वालियर- चंबल संभाग के प्रभारी केके मिश्रा और ग्वालियर शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एडीजी राजबाबू सिंह को ज्ञापन और सिंधिया और पार्षद अनिता जैन के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सौंपा।

कांग्रेस ने मामले को बताया गंभीर

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है। ऑडियो में हुई बातचीत में रुपयों के लेनदेन के आरोपों पर सिंधिया और अनिता जैन को कोई सफाई नहीं दी हैं। बल्कि सरकार बनने के बाद उन्हें कहीं और उपकृत करने की बात कही गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस लेनदेन में सिंधिया की मूक सहमति रही है। कांग्रेस ने ये आरोप लगी लगाया कि जिस तरह कमलनाथ की निर्वाचित सरकार को गिराने में भी विधायकों की करोड़ों में खरीद फरोख्त की बातें सामने आई हैं, इस आडियो टेप की पुष्टि पर हो जाती हैं। लिहाज़ा मौजूद सबूतों के आधार पर इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच के लिए एसआईटी गठित की जाए

Edit By RD Burman

———————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *