भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सप्ताह में दो दिन पूरी तरह से लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को अपने बयान में कहा कि अब सप्ताह में 5 दिन खुलेगा पूरा भोपाल और शनिवार और रविवार को बंद रहेगा पूरा भोपाल। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाकी जिले संभल चुके हैं, अब भोपाल पर मुख्य फोकस है।
उन्होंने यह बात गुरुवार शाम को मंत्रलाय में हुई भोपाल जिले की समीक्षा बैठक में कही। बैठक में भोपाल को 5 दिन खोलने का निर्णय लिया गया है। दरअसल, भोपाल में पिछले 5-6 दिनों से लगातार 50 से ऊपर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं और शहर के हॉस्पिटलों में कोरोना मरीज के लिए बेड भी मिलना मुश्किल हो गया है।
- भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 2209 हो चुकी है।
- वहीं, सुखद खबर यह है कि इनमें से 1524 ठीक भी हो चुके हैं।
- 71 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 4 मौतें पिछले 24 घंटे में हुई हैं।