न्यूज डेस्क: देश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस समय देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों को की संख्या 2 लाख 98 हजार 300 तक पहुंच चुकी है. मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार गुरुवार को लगातार दूसरे दिन 11 हजार से ज्यादा मरीज बढ़े और रिकॉर्ड के अनुसार 393 लोगों की जान गई. कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आकड़ा covid19india.org की साइट पर लगातार अपटे किए जा रहे हैं. वहीं जानकारी के अनुसार वरिष्ट एनसीपी नेता और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं
लॉकडाउन को लेकर बनाए नए नियम कानुन
बिगड़ते हालात को देखते हुए पंजाब और मध्यप्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का फैसला किया है लेकिन इस बार लॉकडाउन को लेकर अलग नियम कानून बनाए गए है. पंजाब सरकार ने बताया कि शनिवार, रविवार और पब्लिक हॉलिडे पर राज्य में सभी दुकानें, बाजार बंद और लोगों के घर से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. वहीं राजधानी भोपाल में हफ्ते में पांच दिन पूरा शहर खोलने का तय किया है। यहां शनिवार और रविवार को दो दिन जरूरी चीजों की दुकानों को छोड़कर शहर पूरी तरह बंद रहेगा। इसे लागू करने की तारीख अभी तय नहीं की गई है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि कारोबारियों से चर्चा के बाद आदेश जारी किया जाएगा
गुरुवार को महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव
covid19india.org के मुताबिक, गुरुवार को महाराष्ट्र और दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले। महाराष्ट्र में 3607 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 152 मौतें हुई। वहीं दिल्ली में 1877 मरीज मिले और 101 मौते हुईं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 1085 लोग दम तोड़ चुके हैं।
Edit by-vasundhara