Monday, November 4

निर्माणाधीन पुल के चार स्लैब डहने से 2 की मौत

निर्माणाधीन पुल के चार स्लैब डहने से 2 की मौत


न्यूज डेस्क: उत्तरप्रदेश के एटा में शुक्रवार शाम एक बड़ा हदसा हो गया, हाइवे-91 पर छछैना गांव के पास एक निर्माणाधीन पुल के चाक स्लैब अचानक गिर गए, जिसके नीचे जेसीबी मशीन और एक मोक्स गाड़ी रखी हुई थी जो बुरी रह चकनाचूर हो गई…इतना ही नहीं बल्की मैक्स गड़ी में सवार दो गोलों की मौत भी हो गई है…वहीं दो लोग गंभीर घयल हो गए. मगर, स्लैब गिरते देख जेसीबी चालक ने कूदकर जान बचा ली…

मरने वालों की शिनाख्त नरेश और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है, में हाइड्रा मशीन चालक नरेश निवासी नगला शंकर, छर्रा (अलीगढ़) और मनवीर निवासी एटा शामिल हैं, शासन ने जांच के लिए एनएचएआई के परियोजना निदेशक सुनील जिंदल और डीजीएम पीपी सिंह को एटा भेजा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को मौके पर बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए, एटा के जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने बताया कि एनएच-91 पर निर्माणाधीन पुल के चार स्लैब गिरे हैं, इसमें दो लोगों की मौत हुई है, दो घायल हुए हैं, हादसे की जांच कराई जाएगी…

Edit by-vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *