नई दिल्ली
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ के लिए टेंटेटिव आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा के लिए उपस्थित हुए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आंसर की देख सकते हैं।
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' और 'D' कंप्यूटर आधारित परीक्षा 2020 का आयोजन 11, 12 और 15 नवंबर, 2021 को पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था। अगर उम्मीदवार चाहें तो वह आंसर की के लिए ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं, इसके लिए हर प्रश्न के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। बता दें, 28 नवंबर, 2021 को शाम 6 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।