Saturday, July 27

भोपाल में दिखा सूर्यग्रहण, सामने आई ऐसी दुर्लभ तस्वीरें

भोपाल में दिखा सूर्यग्रहण, सामने आई ऐसी दुर्लभ तस्वीरें


भोपाल. यूं तो पूरे भारत में सूर्यग्रहण देखा गया, लेकिन राजधानी भोपाल में सूर्यग्रहण की कुछ दुर्लभ तस्वीरें सामने आई हैं। बादलों के बीच सूर्य देवता सिर्फ 25 फीसदी ही दिखाई दिए। भोपाल में सुबह 10.00 बजे से ग्रहण शुरू हुआ। यह साल का पहला और आखिरी सूर्य ग्रहण है। इसके बाद अगला सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को भारत में दिखेगा।

भोपाल में सूर्यग्रहण के दौरान की तस्वीरें सुह 10 बजगर 24 मिनिट से लेकर 10ः52 तक की हमारे फोटो जर्नलिस्ट ने कैद की हैं। वहीं, कुछ लोगों की घरों की छत पर एक्सरे और कार्बन की मदद से सूर्य का दीदार करते हुआ देखा गया। देश में कई जगहों पर खंडग्रास (आंशिक) सूर्यग्रहण के रूप में दिखाई देगा। भारत के अलावा ये ग्रहण नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूएई, इथियोपिया और कांगो में दिखाई देगा।

कहते हैं कि सूर्य ग्रहण कभी भी आपको नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए, इससे आपकी आंखों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *