न्यूज डेस्क- मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। अस्पताल से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्यपाल टंडन के लीवर और किडनी ने थोड़ा काम करना शुरु किया है। जिसके चलते उनकी हालत में कुछ सुधार देखा जा रहा है। लेकिन उनको सपोर्टिव वेंटिलेशन पर रखा गया है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल मेडिकल विशेषज्ञों की टीम और दिल्ली एम्स की टीम राज्यपाल के बेहतर इलाज के लिए लगातार कोशिश कर रही है। राज्यपाल लालजी टंडन काम के सिलसिले में अपने गृहनगर लखनऊ गए थे। यूरीन इंफेक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ऑपरेशन के बाद इंटरनल ब्लिडिंग के कारण राज्यपाल की हालत गंभीर हो गई थी।