- स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कर्मचारियों को दी राहत
- अगर वेतन की कटौती हुई तो पहले मंत्रियों की होगी
- वर्ग-1 के अधिकारियों की भी होगी वेतन कटौती
रायपुर में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कर्मचारियों के वेतन कटौती को लेकर बड़ी राहत दी है. उन्होने कहा है कि कर्मचारियों के वेतन कटौती को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है. लेकिन अगर भविष्य में वेतन कटौती को लेकर कोई निर्णय लेया जाता है तो पहले मंत्रियों की वेतन में कटौती की जाएगी…और उसके बाद वर्ग-1 के अधिकारियों की. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कर्मचारियों की फिर से वेतन कटौती की संकेत दिए थे, जिसको छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने मोमले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि फिलहाल अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन जो भी निर्णय लिया जाएगा वो कर्मचारियों के हित में होगा…