- इंदौर के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता पर मामला दर्ज
- मंत्री नरेंद्र तोमर का जन्मदिन मनाने जुटाई थी भीड़
- सुदर्शन गुप्ता पर कड़ी कार्रवाई के लिए कांग्रेस का धरना
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्म दिन मनाना इंदौर के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता को भारी पड़ गया.. दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ नियमों को ताक पर रखकर भारी भीड़ जुटाई और जरूरतमंदों को राशन भी बांटा.. राशन लेने की होड़ में भीड़ बेकाबू होती चली गई.. इस आपाधापी में लोग सोशल डिसटेंसिंग का पालन करना भी भूल गए… न ही लोगों ने अपने चेहरे मास्क लगाए.. भीड़ जुटाने के मामले को कांग्रेस ने आड़े हाथो लिया.. मामले के विरोध में कांग्रेस नेता इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे और बीजेपी नेताओं के लिए सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की.. साथ ही सुदर्शन गुप्ता पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी सरकार से कांग्रेस ने की हैं। आपको बता दें कि पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता कोविड नियंत्रण के लिए बनाए गए जिला अपादा प्रबंधन समूह के हैं सदस्य भी हैं…आपदा प्रबंधन का सदस्य खुद नियमों को ताक पर रखे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती हैं.. फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए मल्हारगंज पुलिस ने सुदर्शन गुप्ता के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज किया हैं..