Saturday, July 27

थलाइवा रजनीकांत को सिनेमा का सर्वाेच्च सम्मान

थलाइवा रजनीकांत को सिनेमा का सर्वाेच्च सम्मान


सुपरस्टार रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया जाएगा। भारतीय सिनेमा में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। रजनी के नाम की घोषणा अप्रैल में हो चुकी थी। अब डायरेक्टोरेट आॅफ फिल्म फेस्टिवल इंडिया ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है कि थलाइवा रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवॉर्ड 25 अक्टूबर को दिया जा रहा है। खुद रजनीकांत ने भी अपने जीवन के सबसे बड़े दिन को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने बेटी सौंदर्या विशगन की उपलब्धि को भी शेयर किया। हालांकि उन्हें इस बात का दुख भी है कि उनके गुरु केबी (के बालाचंदर) उन्हें पुरस्कार प्राप्त करता देखने के लिए जीवित नहीं हैं। रजनीकांत ने तमिल और अंग्रेजी में एक पोस्ट शेयर किया जिसमें कहा है 25 अक्टूबर उनके लिए एक महत्वपूर्ण क्यों है। उन्होंने लिखा है- कल मेरे लिए दो खास मुकामों वाला एक महत्वपूर्ण अवसर है। पहला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, लोगों के प्यार और समर्थन के कारण भारत सरकार द्वारा मुझे प्रदान किया जा रहा है। दूसरा, मेरी बेटी सौंदर्या विशगन ने अपनी कोशिशों से ‘हूट’ ऐप्प बनाने का बीड़ा उठाया है और वह इसे दुनिया के सामने पेश करने जा रही है। लोग अब अपनी आवाज के माध्यम से अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं, इच्छाओं और विचारों की तरह ही वे अपनी पसंद की किसी भी भाषा में लिखित रूप में करते हैं। मुझे अपनी आवाज में इस अभिनव, उपयोगी और अपनी तरह का पहला "हूट ऐप" लॉन्च करने में बहुत खुशी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *