यूएस. दुनिया की मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने हर साल की तरह इस साल भी 2019-20 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले वर्ल्ड के 100 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल है। कोहली ने दुनिया के 100 खिलाड़ियों की लिस्ट में लगातार चौथे साल अपनी जगह बनाई है।
लिस्ट के मुताबिक, इसमें स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर टॉप पर हैं। फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ दिया है। फेडरर ने करीब 802 करोड़ रुपए की कमाई के साथ नंबर वन की पोजिशन पर हैं। वहीं, कोहली 34 पायदान चढ़कर 66वें नंबर पर आए, उनकी कमाई 196 करोड़ रुपए है।
भारतीय कप्तान 2019 में 173.3 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 100वें नंबर पर थे। 2018 में 166 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें और 2017 में 141 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 89वें स्थान पर थे।