भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बुधवार सुबह 11 बजे तक आई रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 50 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
राजधानी में आज फिर मिले 50 नए कोरोना पॉजिटिव। MPEB मैनेजमेंट के हेड आफिस तक भी पहुंचा कोरोना। MPEB के के हेड ऑफिस से 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं, भोपाल के सेल टैक्स ऑफिस से 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा, रायसेन रोड पर रुके भिंड से आए 5 जवान पॉजिटिव पाए गए और जहांगीराबाद के डी-मार्ट से भी 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।