भोपाल. मध्यप्रदेश में इस संडे ‘टोटल लॉकडाउन’ करने के दिशा-निर्देश जारी हो चुके हैं। सीमावर्ती जिलों में बाहर से आने वालों की अब चेकिंग होगी। दरअसल, किल कोरोना अभियान’ के तहत प्रदेश में 24 घंटे के लिए टोटल लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा मास्क का लगाना अनिवार्य है। इसके अलावा कार्यालयों मैं सैनिटाइजर रखना आवश्यक है।
48 मरीज फिर मिले…
राजधानी भोपाल में गुरुवार को 48 लोग कोरोना से संक्रमित फिर मिले हैं। शहर में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। कोरोना से शहर का कोई भी हिस्सा अब अछूता नहीं है। शहर की सबसे वीआईपी कॉलोनी चार इमली में कोरोना ने एंट्री दे दी है। चार इमली से एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मैनिट से 6 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बैरागढ़ से 8 लोग कोरोना संक्रमित निकले और लामाखेड़ा से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में कुल मरीज 3326 हो चुके हैं, जबकि इनमें से कुल 2541 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि, 115 मरीजों की मौत हो चुकी है।