भोपाल. मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार 9 जुलाई को अपना प्लाज्मा डोनेट किया। सिंधिया ने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिये। देशवासियों की जान की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है”।
उल्लेखनीय है कि जून के पहले हफ्ते में ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे दिल्ली के हॉस्पिटल में भर्ती रहे थे। इसके बाद वह स्वस्थ होकर भोपाल लौटे थे और उन्होंने राज्यसभा के चुनाव में हिस्सा लिया था। उल्लेखनीय है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने के 14 दिन बाद अपना प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। ताकि गंभीर रूप से बीमार कोरोना मरीज की जान बचाई जा सके। प्लाज्मा थेरेपी के परिणाम अभी तक पॉजिटिव आए हैं और इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी हैं। ऐसे में उन्होंने अपील की है कि हर कोरोना मरीज को स्वस्थ होने के बाद अपना प्लाजमा डोनेट करना चाहिए।