न्यूज डेस्क- कैबिनेट मंत्री तुसली सिलावट से सवाल पूछने वाली छात्रा भोपाल में राज्य महिला आयोग में शिकायत करने पहुंची। मंत्री सिलावट से सवाल पूछने के बाद सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों की शिकायत छात्रा ने महिला आयोग से की है। छात्रा ने थाने में दर्ज मामले में आईटी एक्ट की धाराएं बढ़ाने की भी मांग आयोग से की। साथ ही इंदौर पुलिस पर छात्रा ने प्रताड़ना का गंभीर आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि मंत्री तुसली सिलावट से सभा के दौरान छात्रा ने कांग्रेस की सरकार गिराने के संबंध में सवाल पूछा था। जिसके बाद छात्रा ने लगातार परेशान करने की शिकायत इंदौर से लसूड़िया थाने में दर्ज करवाई थी।
EDIT BY RD BURMAN