न्यूज डेस्क- भोपाल के शामला हिल्स इलाके के क्लोल पार्क के पास एक युवक ने टॉवर पर चढ़कर जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के मुताबिक नगर निगम की अतिक्रमण की टीम ने युवक का ठेला जब्त कर लिया था। जिसे वापस देने की मांग को लेकर युवक टॉवर पर चढ़ गया और ठेला वापस न देने पर टॉवर से कूदने की धमकी दे रहा था। युवक के टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को टॉवर से उतारने की कोशिश करने लगी। इलाके के पार्षद भी मौके पर पहुंच कर युवक को समझाइश देने लगे। काभी मश्क्कत के बाद युवक को टॉवर से नीचे उतारा गया।
EDIT BY RD BURMAN