रायपुर
टी-20 विश्व कप भले ही देश से बाहर यूएई में हो रहा है लेकिन सटोरिए दांव-पेंच लगाने में लगे हुए है और इस दौरान कई सटोरिए पुलिस की गिरफ्त में आ भी रहे है। ताजा मामले में डीडीनगर पुलिस ने रायपुर इलाके के एक मकान में दबिश दिया जहां से दो सटोरियों को आस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच में सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया। इनके पास से पुलिस ने लैपटाप, मोबाइल, एलसीडी टीवी, सेटअप बाक्स एवं नकद 5,300 रुपये जब्त किए। बरामद किए गए मोबाइल व लैपटाप से आनलाइन सट्टा लगाने वालों के नामों को खंगाला जा रहा है।