भोपाल. सोमवार सुबह एक भीषण दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक ही परिवार के चार लोग हैं। जानकारी के मुताबिक, यह भीषण हादसा नेशनल हाइवे 3 पर सारंगपुर के पास गोपालपुरा में दो कारों की टक्कर होने से हुआ, जिसमें 5 की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल है। हादसे में मरने वालों में चार इंदौर के एक ही परिवार के हैं और एक औरंगाबाद के महंत हैं।
पुलिस के मुताबिक, वैगनआर से इंदौर के यादव परिवार के पांच सदस्य गुना से लौट रहे थे। वहीं, महाराष्ट्र के औरंगाबाद से महंत सहित तीन साधु टवेरा से लखनऊ जा रहे थे। इसी दौरान अचानक हाइवे पर दोनों एक-दूसरे के सामने आ गईं और जोरदार टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है दोनों कारों की रफ्तार इतनी तेज थी कि टकराने के बाद दोनों विपरीत दिशा में हो गई। स्थानील लोगों ने पुलिस की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद शवों और घायलों को कारों से निकाला।