भोपाल. अनलॉक के पहले हफ्ते में ही भोपाल शहर में मरीजों की संख्या कंटेंटमेंट एरिया में कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सूत्रों के मुताबिक, कोटरा सुल्तानाबाद में कोरोना पॉजिटिव एक साथ 22 मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया है। इन सभी मरीजों को एक ही बस में हॉस्पिटल ले जाते हुए का एक वीडियो भी सामने आया है।
राजधानी में अब तक कुल मामले 1800 के पार हो गए हैं। इनमें 1272 ठीक हो चुके हैं। जबकि 61 मौतें हो चुकी हैं। गुरुवार को 52 नए मरीज मिले और 48 ठीक होकर घर वापस चले गए। 52 मरीजों में से सबसे ज्यादा कोटरा और ऐशबाग के सुदामा नगर में 12 मरीज मिले हैं।
बाजार खुलने के बाद 4 दिन में मिले 200 मरीज…
1 जून से बाजार खुलने के चार दिन के भीतर ही 200 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। दरअसल, बाजारों में सोशल डिस्टेस का पालन नहीं होने से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वहीं, शहर में नए 8 हॉटस्पॉट भी सामने आए हैं। 1 जून को 44, 2 जून को 41, 3 जून को 62 और 4 जून को 52 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।