न्यूज डेस्क- कानपुर के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला अपराधी विकास दुबे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। विकास दुबे की तलाश में पुलिस लगातार छापे मार रही है। रविवार तड़के पुलिस ने उसके एक साथी दयाशंकर अग्निहोत्री को एंकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया। भागते हुए दयाशंकर ने पुलिस पर फायरिंग भी की, क्रॉस फायरिंग में उसके पैर में गोली भी लगी है। बिकरु गांव में पुलिस पर हमले के वक्त दयाशंकर विकास दुबे के साथ मौजूद था। पुलिक पूछताछ में दयाशंकर ने बताया कि पुलिस पर हमले के पहले विकास को एक फोन आया था। जिसके बाद विकास और उसके साथियों ने हमले की योजना बनाई। विकास ने गांव के 25-30 लोगों को हथियार के साथ अपने घर बुलाया था ।
विकास दुबे पर बढ़ाई इनाम की राशी
पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी है। विकास से 18 साथियों पर भी पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा है। विकास दुबे ने कानपुर जिले के चौबेपुर इलाके में रहने वाले राहुल तिवारी के ससुर लल्लन शुक्ला की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रखा है। जमीन के मामले को लेकर राहुल ने विकास के खिलाफ कोर्ट में केस भी दायर करवा रखा है। अपने ऊपर केस दर्ज होने से नाराज विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल तिवारी को अगवा कर मारपीट की। साथ ही केस वापस लेने की धमकी भी दी और केस वापस लेने का दबाव बनाया। इसी मामले की पूछताछ करनेके लिए थाना प्रभारी विकास दुबे के घर पहुंचे थे, जिसके बाद विकास ने थाना प्रभारी के साथ मारपीट की थी। फिलहाल पुलिस ने विकास दुबे की तलाश में 100 टीम लगा रखी है।
Edit By RD Burman