Thursday, October 3

छोला पुलिस की जुआ पकड़ने की कार्रवाई पर बदमाश लल्लू रईस का एक वीडियो आया सामने

छोला पुलिस की जुआ पकड़ने की कार्रवाई पर बदमाश लल्लू रईस का एक वीडियो आया सामने


भोपाल। बदमाश लल्लू रईस ने खुद को किया लहूलुहान, छोला पुलिस की जुआ पकड़ने की कार्रवाई में एक वाहन हुआ था बरामद जिसको लेकर लल्लू का एक वीडियो सामने आया है। रईस का कहना कि उसका भाई उसकी गाड़ी लेकर जुआ खेलने गया था। इसलिए पुलिस आरोपी भाई बाबू मस्तान, नरेश मरघट, घुर्व इन पर और मेरे भाई पर कार्रवाई करे, मेरा इस जुए से कोई सबंध नहीं, फिर भी पुलिस मुझको बार बार परेशान करती है। पुलिस से तंग आकर में पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा। डीआईजी साहब से निवेदन है कि बाबू मस्तान और उसके साथियो पर कार्रवाई की जाए जो अभी भी जुआ खिलाना जरी रखे है। इस मामले की पूरी तरह निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

अज्जू और सकील बटली के यहां जुआ चल रहा है। मेरे भाई और इन लोगों को मंत्री लेवल के नेता का समर्थन मिला हुआ है। इसलिए पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *