Saturday, July 27

हिन्दू दर्शन शोध संस्थान का वर्चुअल भूमिपूजन कल, शिवराज, तोमर, वीडी, विजयवर्गीय होंगे शामिल

हिन्दू दर्शन शोध संस्थान का वर्चुअल भूमिपूजन कल, शिवराज, तोमर, वीडी, विजयवर्गीय होंगे शामिल


भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा द्वारा हिन्दू दर्शन शोध संस्थान का वर्चुअल भूमिपूजन रविवार को किया जाएगा। रविन्द्र भवन में यह आयोजन भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद स्व. कैलाश सारंग की प्रथम पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व सहसर कार्यवाह सुरेश सोनी के मुख्य आतिथ्य में होगा।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मौजूद रहेंगे। स्व. सारंग का यह सपना था कि युवा पीढ़ी हिन्दू दर्शन, भारतीय संस्कृति की व्यापकता, वैज्ञानिकता और व्यवहारिकता से परिचित हो। वेद, उपनिषदों और शास्त्रों में जो सूत्र जीवन के उन्नयक हैं, वह समाज के सामने आए, इसके लिए वे हिन्दू दर्शन पर शोध संस्थान स्थापित करना चाहते थे। उनके इसी सपने को साकार करने के लिए हिन्दू दर्शन शोध संस्थान, भोपाल के नेवरी मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा जिसका भूमि पूजन उनकी प्रथम पूण्यतिथि पर 14 नवम्बर को होगा। इसी कार्यक्रम में स्व. सारंग के आलेखों के संग्रह पर आधारित पुस्तक कैलाश प्रवाह: राष्ट्रनीति और राजनीति का विमोचन भी होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *