रायपुर
हकीकत से सरोकार रखते हुए यदि लाइफ स्टाइल को खूबसूरत अंदाज में जीना चाहते हैं तो वॉलफोर्ट हाइट्स फेज टू में बुकिंग करायें,लांचिंग अवसर पर कई सारी सौगातें भी बायर्स को मिलेंगे। सुविधाओं से भरपूर प्रोजेक्ट की सभी एमेनिटीज बनकर तैयार हैं, जिसे देखना और परखना है तो 22 से 24 अक्टूबर को लांचिंग अवसर पर साइट विजिट करने के लिए ग्राहकों को आमंत्रित किया जा रहा है। विशेष आॅफर मात्र 11 हजार रुपए देकर बुकिंग करा सकते हैं। मल्टीस्टोरी प्रीमियम रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट वॉलफोर्ट हाइट्स फेज-2,भाटागांव एरिया में स्थित है।वॉलफोर्ट हाइट्स फेज-2 में ग्राहकों को 2, 3 बीएचके फ़्लैट्स से लेकर 5 बीएचके पेंटहाउस भी मिलेंगे. साथ ही यहां मिलने वाली 100 से भी अधिक एमेनिटीज इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाती है..वॉलफोर्ट हाइट्स फेज-2 की सुविधाएँ और प्राइस रेंज देखकर हर कोई कहेगा सब कुछ यहीं है,वॉलफोर्ट हाइट्स सही है।
वॉलफोर्ट हाइट्स फेज-2 की लॉन्चिंग पर कम्पनी अपने सभी ग्राहकों के लिए विशेष आॅफर भी दे रही है. ग्राहक यहां सिर्फ 11 हजार रूपए के साथ बुकिंग कर सकते हैं और इसे कन्फर्म करने के लिए उनके पास 30 दिनों तक का समय होगा. इस दौरान ग्राहक प्रोजेक्ट की सभी एमेनिटीज (जो कि पूरी तरह बनकर तैयार है) और गुणवत्ता को परख सकता है. अपने सभी प्रोजेक्ट की क्वालिटी और सुविधाओं के लिए कंपनी हमेशा ही विश्वसनीय रही है. इस आॅफर की एक और विशेषता है, अगर किन्ही कारणों से ग्राहक बुकिंग कन्फर्म नहीं कर पाए तो कंपनी द्वारा उनके पूरे पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. इसके अलावा लॉन्चिंग पर बुकिंग करने वाले ग्राहकों को 2.5 लाख तक के सोने के सिक्के, फर्नीचर और होम अप्लायंस जैसे गिफ्ट्स भी मिलेंगे .
वॉलफोर्ट हाइट्स फेज-2 में 2, 3 बीएचके फ़्लैट्स और 5 बीएचके पेंटहाउस शामिल हैं। जिससे यह प्रोजेक्ट सभी तरह के ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है. यह मध्य भारत का एकमात्र रेसीडेंशियल प्रोजेक्ट जहाँ 5 एकड़ का एक विशाल पोडियम गार्डन होगा. यहां सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड, टेनिस कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, मनोरंजन और रिलेक्सेशन के लिए क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, जिम और मल्टीपरपज लॉन इत्यादि जैसी सुविधाएं है. यह प्रोजेक्ट रायपुर के भाटागांव में स्थित है, जहां से सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं नजदीक हैं. साथ ही यहां लोगों की सुरक्षा को भी विशेष ध्यान दिया गया है. प्रोजेक्ट की सभी एमेनिटीज बनकर तैयार हैं, ग्राहक साइट विजिट कर प्रोजेक्ट की वर्तमान स्थिति का जायजा ले सकते हैं. वालफोर्ट हाइट्स फेज 2 रेरा, टाउन एंड कंट्री अप्रुव्ड प्रोजेक्ट है, जिससे भविष्य में भी ग्राहकों को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना होगा।
वॉलफोर्ट ग्रुप के डायरेक्टर पंकज लाहोटी ने बताया कि वॉलफोर्ट हाइट्स फेज-2 में ग्राहकों के लिए प्रीमियम लेवल की सभी सुविधाएं हैं. साथ ही यहां 2, 3 बीएचके अपार्टमेंट और 5 बीएचके पेन्टहाउस उपलब्ध है, जिससे सभी वर्ग के ग्राहकों को आकर्षित करेगा. यहां 100 से भी ज्यादा एमीनिटीस, जिसमें 5 एकड़ का पोडियम गार्डन, क्रिकेट ग्राउंड, क्लब हाउस और भी बहुत कुछ शामिल है. वालफोर्ट ग्रुप अपनी गुणवत्ता और किए वादों को पूरा करने कर ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए जाना जाता है. कंपनी के सभी प्रोजेक्ट्स को ग्राहकों ने बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला है।
वॉलफोर्ट ग्रुप के डायरेक्टर अर्पित पारख ने बताया कि हमने इस मल्टिस्टोरी प्रीमियम रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट, वॉलफोर्ट हाइट्स फेज-2 में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा है . वॉलफोर्ट हाइट्स फेज-2 में लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए फ्लैट्स से लेकर पेंटहाउस के भी आॅप्शन उपलब्ध है. उम्मीद है कि पिछले प्रोजेक्ट्स की तरह इस बार भी हम ग्राहकों के विश्वास पर खरे उतरेंगे. इतनी सुविधाएँ और प्राइस रेंज देखकर हर कोई कहेगा सबकुछ यहीं है, वॉलफोर्ट हाइट्स सही है।
वॉलफोर्ट ग्रुप पिछले करीब 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ की सबसे विश्वनीय रियल एस्टेट कंपनी है। इस ग्रुप के द्वारा लगभग 30 से अधिक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स राजधानी रायपुर के अनेक लोकेश्न्स लाए गए हैं जिन्हें सदैव ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिसाद मिला है। वालफोर्ट ग्रुप के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में सभी तरह की प्रॉपर्टीज जैसे प्रीमियम बंग्ले, लग्जरी अपार्टमेंट्स, कॉमर्शियल स्पेस एवं प्लॉटिंग प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। अपनी विश्वस्तरीय एमेनिटीज और क्वालिटी कंस्ट्रक्शन के चलते वॉलफोर्ट ग्रुप हमेशा हर वर्ग के ग्राहकों के लिए पहली पसंद रही है। वॉलफोर्ट ग्रुप प्रदेश की अग्रणी व्यवसायिक कंपनी है जो कि रियल एस्टेट के साथ साथ ज्वैलरी, फेरो एलॉएस, फिनटेक यानी फिनेन्शियल सर्विस सेक्टर में अपनी सेवाएं देते हुए एक विश्वनीय व्यवसायिक संस्थान के रूप में जानी जाती है।