भोपाल। विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसम्बर माह में होगा। इसके लिए दीपावली के बाद तारीख तय की जाएगी। इस सत्र में अनुपूरक बजट और राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं के मद्देनजर विधेयक चर्चा में लाए जाएंगे। कांग्रेस विधायक सचिन बिरला के भाजपा ज्वाइन करने के चलते कांग्रेस इस सत्र में सरकार को घेरने की कोशिश करेगी। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 31 अक्टूबर तक अपने विधानसभा क्षेत्र में सायकल यात्रा निकालकर जनता की समस्याओं को सुनने और अधिकारियों की मौजूदगी में मौके पर ही उसका निराकरण कराने में जुटे हैं। 24 अक्टूबर से शुरू हुई यात्रा के चलते वे फिलहाल भोपाल नहीं आएंगे। इधर विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह का कहना है कि विधानसभा का मानूसन सत्र दिसम्बर में हो पाएगा। इसकी अवधि और अन्य मुद्दों पर चर्चा भी दीपावली के बाद ही होने की संभावना है क्योंकि इसके बाद ही विधानसभा अध्यक्ष भोपाल में सक्रिय रहेंगे। उधर सूत्रों का कहना है कि सत्र के दौरान अनुपूरक बजट, राशन आपके द्वार योजना, किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली में सब्सिडी देने के लिए अनुदान का प्रावधान राज्य सरकार करेगी।