भोपाल. शाहगंज में नर्मदा प्रोजेक्ट में काम करने वाले निगमकर्मी वेतनवृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे है। शहर की वॉटर सप्लाई कभी भी प्रभावित हो सकती है। रॉ वाटर पम्पिंग प्लांट और फिल्टर प्लांट में काम करने 50 से अधिक इंजीनियर और केमिस्ट के अलावा दैनिक वेतन भोगी भी हड़ताल में शामिल है। यहां काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की मांग है कि उनके वेतन में वृद्धि की जाए।