लखनऊ
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए 25 से 30 नए थाने खोलने की कवायद की जा रही है। इसके लिए जिलों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। कई जिलों ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया तो कई जिलों में थानों के लिए जमीन या भवन की तलाश की जा रही है। कोशिश है कि विधानसभा चुनाव से पहले ये थाने अस्तित्व में आ जाएं।
गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योगी सरकार ने बीते साढ़े चार साल में 71 नए थाने खोले हैं। इसके अलावा 45 नई पुलिस चौकियां भी स्थापित की गई हैं। अब नए थानों की संख्या को 100 के पार करने का प्रयास किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि शासन को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पांच, लखनऊ ग्रामीण व गाजियाबाद में तीन-तीन, वाराणसी कमिश्नरेट में दो और वाराणसी ग्रामीण व भदोही में एक-एक नए थाने खोलने के प्रस्ताव मिल चुके हैं।
इसके अलावा मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर आउटर, प्रयागराज और बुलंदशहर में भी नए थानों के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। वहीं, अलग-अलग जिलों में नई पुलिस चौकियां खोलने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।