video न्यूज डेस्क: भोपाल के बैरागढ़ में कुछ लोगों ने एक युवक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी, दरअसल कान खाली करवाने को लेकर मकान मालिक और एक किरायेदार के बीच जमकर विवाद हो गया, और इसी विवाद को सुलझाना युवक को महंगा पड़ गया, सुलह कराने गए युवक पर किराएदार औप उसका परिवार इतने गुस्से में आ गया कि उन्होने लाठी से युवक की जमकर पिटाई की जिसके कारण युवक की मौत हो गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी, बताया जा रहा है कि आरोपी मौके से फरार है,
जानकारी अनुसार संत हिरदाराम नगर के लोकसभा रोड पर एक कपड़े की दुकान पर बोर्ड लगाने की बात को लेकर हुए मकान मालिक और किराएदार के बीच जमकर हुए में एक समाजसेवी युवक हस्तक्षेप करना महंगा पड़ गया, सूत्रों के मुताबिक प्रकाश मनवाणी ने बैरागढ़ निवासी रत्ना मुलानी एवं उसके बेटे राजू मुलानी को 11 माह के लिए दुकान किराए पर दी थी संय खत्म होने के बाद भी महिला और उसका बेटा दुकान खाली नहीं कर रहे थे जिसको लेकर विवाद हो गया.
मृतक के परिजनों का कहना है कि किराएदार आरोपीयों की मारपीट के कारण उनकी मौत हुई है। सूचना के बाद बैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या है या किसी और वजह से मौत हुई इसकी जांच की जा रही है| घटना के बाद पूरा शहर आक्रोश में है|
Edit by-vasundhara