नई दिल्ली
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में अभी तक कुल सात मैच खेले जा चुके हैं। 26 अक्टूबर को ग्रुप-1 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला गया, जबकि ग्रुप-2 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच। दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपने प्वॉइंट्स का खाता खोला, जबकि पाकिस्तान ने लगातार दूसरी जीत के साथ खुद को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है।
ग्रुप-2 की बात करें तो पाकिस्तान अपने पहले दोनों मैच जीतकर टॉप पर है, जबकि अफगानिस्तान एक जीत के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गया है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ग्रुप-2 से भी सेमीफाइनल के लिए टॉप-2 टीम क्वॉलिफाई करेंगी। पाकिस्तान का सेमीफाइनल में अब पहुंचना लगभग तय सा नजर आ रहा है।