शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार पर संक्षय के बादल नजर आ रहे हैं। राज्यभवन में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद शपथ ग्रहण को 14 दिनों के लिए टाला जा सकता हैं। हालांकि प्रशासन ने राजभवन को केंटनमेंट एरिया घोषित नहीं किया है। लेकिन केंद्र सरकार की कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक मरीज मिलने पर तीन किलोमीटर तक का इलाका कंटेनमेंट घोषित किया जाता है। इस क्षेत्र में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को न तो बाहर जाने की इजाजत होती है और न ही यहां कोई बाहरी व्यक्ति आ सकता है। ऐसे हालात में शपथग्रहण समारोह होना मुश्किल लग रहा है
