Saturday, July 27

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए आदेश, 9 जून से शुरु होगी 12वीं की परीक्षा

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए आदेश, 9 जून से शुरु होगी 12वीं की परीक्षा


मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए आदेश, 9 जून से शुरु होगी 12वीं की परीक्षा

भोपाल (दीपेश जैन)। कोरोना महामारी के चलते एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा बीच में रोक दी गई थी। ऐसे में एमपी बोर्ड की बची हुई परीक्षा 9 जून से शुरु होने वाली है जो 15 जून तक चलेंगी। वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा के दौरान कई सावधानियां बरतने जा रहा है। एमपी बोर्ड ने निर्णय लिया है कि परीक्षा से पहले पालकों को सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे को कोई बीमारी तो नहीं है, इसके बाद ही वे सबके साथ परीक्षा दें सकेंगे। वहीं अगर बच्चे को किसी प्रकार की बीमारी होगी जैसे- सर्दी-खांसी और बुखार तो उन छात्रों को अलग कमरे में बैठाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के कारण एमपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को सुविधा दी है, जिसमें परीक्षार्थी लॉकडाउन के दौरान अपने जिले में परीक्षा दे सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला समन्वयक संस्था, मंडल के संभागीय कार्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही जिला परिवर्तन की स्थिति में नये चयनित जिले के जिला मुख्यालय में परीक्षा केन्द्र आवंटित किया जाएगा।

गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने मार्च के महीने में 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी, लेकिन परीक्षाओं के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षाएं बीच में रोक दी गई थी। इन हालातों में जहां दसवीं के बचे हुऐ पेपर रद्द कर दिये गये थे वहीं 12 वीं के बचे हुए पेपर के लिए नई तारीखों का ऐलान किया गया।

12वीं का टाइमटेबल –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *