Saturday, July 27

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिए पास हो जाएंगे कॉलेज के स्टूडेंट, स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को मिलेगा लाभ

शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, बिना परीक्षा दिए पास हो जाएंगे कॉलेज के स्टूडेंट, स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों को मिलेगा लाभ


भोपाल(न्यूज डेस्क): कोरोना संकट के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के हित में बड़ा निर्णय लिया है। अब स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिए उनके गत वर्ष /सेमेस्टर के अंकों/ आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा/ सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के पूर्व वर्षों/ सेमेस्टर्स में से सर्वाधिक अंक प्राप्त परीक्षा परिणाम को प्राप्तांक मानकर अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाएंगे। ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा देकर और सुधार चाहते हैं। उनके पास परीक्षा देने का विकल्प भी रहेगा। वे आगामी घोषित तिथि पर ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय में कोरोना के चलते में विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं के संचालन और शालाओं को प्रांरभ करने के संबंध में बैठक ली। इस दौरान में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *