भोपाल( न्यूज डेस्क) सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के बाद मंत्रालय में कोरोना का दस्तक दे दी है। जानकारी के मुताबिक मंत्रालय के पुरानी बिल्डिंग में वाणिज्यिक कर विभाग में काम करने वाला बाबू कोरोना संक्रमित निकाला है। 27 मई बुधवार को काम करने बाद बाबू अपने घर जबलपुर गया था, और इस दौरान वह जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया । हालाकि जबलपुर कलेक्टर भरत यादव से कर्मचारी की सूचना मिलने के बाद मंत्रालय के आदेश पर दफ्तर को अंदर और बाहर से सैनिटाइज कर दिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारी के साथ काम करने वाले वाणिज्यिक कर विभाग के कर्मचारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग अब इन कर्मचारियों की जांच करेगा ।
वहीं मंत्रालय में बाबू के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर से हड़कंप मचा गया। जिसके चलते कर्मचारी संघ के नेताओं मुख्य सचिव से मुलाकात की, और मंत्रालय के तीनों भवनों को सील करने की मांग की है।
EDIT BY: AMIT TIWARI