भोपाल. मंगलवार को भोपाल में कोरोना के संक्रमण के 37 नए मरीज मिले हैं। कोरोना सांची प्लांट तक पहुंच चुका है। प्लांट में काम करने वाला एक आउटसोर्स कर्मचारी संक्रमित मिला है, जिसे हमीदिया में भर्ती किया गया है।
-अमेरिका बस्ती लामाखेड़ा में एक ही परिवार के आठ लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 8 साल की एक बच्ची भी शामिल है।
-भोपाल में अब मरीजों की संख्या बढ़कर 2534 हो गई है। अब तक जिले में कोरोना से 88 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
– मंगलवार को 26 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट गए। जिले में अब तक 1815 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
जिलों तक पहुंच चुके कोरोना के कारण अब बीजेपी सरकार कोरोना टेस्टिंग के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाएगी। प्रदेश के हर जिले में सघन सर्वे करके कोरोना मरीज की पहचान की जाएगी। इस संबंध में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। अच्छी खबर यह है कि मध्यप्रदेश में कोरोना की डबलिंग रेट 50 दिन हो गया है, जबकि देश का डबलिंग रेट 19.6 दिन है। कोरोना संक्रमण का प्रदेश में ग्रोथ रेट 1.40 है, जबकि रिकवरी रेट 76 प्रतिशत पर पहुंच गया है।