भोपाल। राजधानी भोपाल में आखिरकार टिड्डियों के आतंक का अंत हो गया। टिड्डियों के सफाए के लिए सोमवार को कृषि विभाग ने वनविभाग और फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मिलकर सुबह से अभियान चलाया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने लगातार चार घंटे तक लगातार कैमिकल का छिड़काव किया। कैमिकल के साथ ही जोर-जोर से आवाजें भी निकाली गईं। करीब चार घंटे तक चली इस कवायद के बाद लाखों की संख्या में टिड्डियां मर गईं, जबकि कुछ वहां से उड़ गईं।दरअसल रविवार शाम को लाखों की तादाद में टिड्डियों ने होशंगाबाद रोड से लेकर बरखेड़ा पठानी, एम्स और अवधपुरी इलाके तक डेरा डाल लिया था। जिसके चलते आसपास की कॉलोनियों में दहशत का माहौल था।