न्यूज डेस्क(भोपाल)– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करुणाधाम आश्रम में मां भगवती और भगवान गणेश के दर्शन किए। कोरोना संक्रमण के चलते 84 दिनों से बंद मंदिरों और धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया हैं। मंदिर खुलते ही सीएम शिवराज सिंह सबसे पहले करुणा धाम आश्रम पहुंच कर मातारानी और भगवान गणेश के दर्शन किए।
सीएम ने की सबकी सलामती की प्रार्थना
मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अन्य भक्तों ने भी मंदिर में दर्शन किए। दर्शन करने के बाद सीएम ने कहा कि 84 दिनों के बाद धार्मिक स्थलों को खोला गया हैं। मैंने भी मां से प्रार्थना की है कि देश प्रदेश और दुनिया में आई इस विपदा से सबकी रक्षा करें।
Edit By RD Burman