Thursday, June 1

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे पर सिंधिया-शिवराज का मंथन शुरू

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभागों के बंटवारे पर सिंधिया-शिवराज का मंथन शुरू


भोपाल. सरकार बनने के 100 दिन बाद 2 जुलाई को बीजेपी ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था। अब कैबिनेट और राज्यमंत्री को विभाग बांटने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान के बीच मंथन चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, एक-दो दिन में विभागों का बंटवारा होने की संभावना है।

सीएम शिवराज और सिंधिया के बीच शुक्रवार को इसको लेकर बातचीत हो चुकी है। अब सीएम शनिवार को इस मामले में संगठन के साथ बात कर सकते हैं। सिंधिया समर्थक 7 कैबिनेट और चार राज्यमंत्रियों को काम देना है। इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में आने के बाद मंत्री बनाए गए बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना और हरदीप डंग भी कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं।

खबरों के मुताबिक, मौजूदा 5 कैबिनेट मंत्रियों नरोत्तम मिश्रा, तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, कमल पटेल और मीना सिंह में से कुछ के कामकाज में बदलाव हो सकता है। चर्चा है कि नरोत्तम मिश्रा स्वास्थ विभाग छोड़ेंगे और गृह एवं जनसंपर्क अपने पास रखेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.