भोपाल. राजधानी भोपाल में कोरोना ने एक बार फिर रिकार्ड तोड़ दिया है। शुक्रवार को 53 पॉजिटिव मरीज मिले थे, जबकि शनिवार को रिकॉर्ड 67 मरीज मिले हैं। इनमें से 35 मरीज हॉटस्पॉट इब्राहिमगंज इलाके के हैं और इनमें अधिकांश महिलाएं हैं। लगातार चौथे दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से ज्यादा मिलने के बाद शासन और प्रशासन भी चिंता बढ़ गई है। हालांकि, अधिकांश पॉजिटिव मरीजों में कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।
प्रशासन ने इलाके को कंटेनमेंट किया है और पूरा इलाका सैनिटाइज किया जा रहा है। एक दिन पहले भी इब्राहिमगंज टाउन में रहने वाले एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 3150 हो गई है, जबकि इसमें से 2526 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि मौतों का आकड़ां 105 हो गया है।
शनिवार को आई रिपोर्ट में 23वीं बटालियन का एक जवान भी संक्रमित पाया गया है। इधर, 25वीं बटालियन के जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा मारवाड़ी रोड पर 5, नया बसेरा में 2, साकेत नगर में 3, ओल्ड आरटीओ ऑफिस शाहजहांनाबाद में 1, जहांगीराबाद में 2 और बैरागढ़ में भी 3 मरीज मिले हैं।