भोपाल. पिछले 30 साल में पहली बार मंडल 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम अलग-अलग घोषित करने जा रहा। शनिवार 4 जुलाई को एमपी बोर्ड का10वीं का नतीजा 4 वेबसाइट और दो मोबाइल ऐप पर अपलोड किया गया। अमूमन मई में घोषित होने वाला रिजल्ट इस बार लॉकडाउन की वजह से जुलाई में घोषित किया गया है। इस साल 62.84% स्टूडेंट्स पास हुए हैंं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1 प्रतिशत ज्यादा है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
यहां रिजल्ट देखे जा सकते हैं
www.mpresults.nic.in
www.mpbse.mponline.gov.in
www.mpbse.nic.in
https://www.fastresult.in
मोबाइल फोन ऐप
गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर
Window App Store पर MP Mobile App पर