भोपाल. मंत्रिमंडल का विस्तार करने के बाद शिवराज सरकार ने शनिवार 4 जुलाई को भोपाल की हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा को मानसून सत्र से पहले प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि रामेश्वर मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों की सूची में थे, लेकिन उन्हें उसमें जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में उन्हें फिलहाल के लिए विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर का दायित्व सौंपा गया है। उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र 20 जुलाई से होने की संभावना है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे साथी रामेश्वर शर्मा को मध्यप्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि आपकी योग्यता और सक्रियता का समुचित लाभ सदन को मिलेगा। शुभकामनाएं!