भोपाल. 2 जुलाई को मध्यप्रदेश में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से प्रदेश की राजनीति में बयानों के तीर चलाए जा रहे हैं। एक बार फिर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया है। दरअसल, 3 जुलाई को बीजेपी ऑफिस में हुई वर्चुअल रैली में सिंधिया ने कहा था कि “मैंने कांग्रेस में रहकर भी सदैव सत्य का साथ दिया और हमेशा आपातकाल का विरोध किया हैऔर आज भी उसका विरोध करता हूं। कल भी सच का साथ देता था और आज भी उसी के साथ हूं। जो सही है, वह सही है। जो गलत है, वह गलत है”।
इतना ही नहीं, सिंधिया ने कहा कि, ‘अगर आप खुद को आईने में देखते हैं और खुद को झूठा पाते हैं तो आप चैन से नहीं सो पाएंगे।’ सिंधिया के इसी बयान पर पलटवार करते हुए दिग्विजय ने 4 जुलाई की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सही फ़रमाया महाराज, मोदी जी को भी यह शिक्षा दे दें’। इसके पहले दिग्विजय ने सिंधिया के टाइगर अभी जिंदा है के जवाब में कहा था कि “शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है”। उन्होंने लिखा कि “जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे। इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ़ कंज़र्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं”।