भोपाल. मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय वल्लव भवन भोपाल ने 3 जुलाई को आदेश जारी किया है कि आगामी आदेश तक अंतरराज्यीय बस सेवा का परिचालन बन्द रहेगा। मंत्रालय ने पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, राज्य के भीतर सभी जिलों में यात्री बसों का संचालन सामान्य रूप से किया जाएगा।
गौरतलब है कि अभी जिन बसों का संचालन राज्य के भीतर किया जा रहा है उनमें क्षमता से 50 फीसदी यात्रियों के साथ चलाया जा रहा है। क्योंकि मध्यप्रदेश में कोरोना कई जिलों तक पहुंच गया है।