Saturday, July 27

शपथ समारोह के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, ‘टाइगर अभी जिंदा है’

शपथ समारोह के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले,  ‘टाइगर अभी जिंदा है’


भोपाल. राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार भोपाल आए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गुरुवार को हिस्सा लिया। वह भोपाल के दो दिन के दौरे पर आए हैं।

भाजपा के सिंधिया ने राजभवन में शपथ समारोह के बाद मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा- 24 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव होने हैं, मेरी जनता 15 महीने की भ्रष्टों की सरकार को जवाब देगी।  उन्होंने आगे कहा कि ‘अब मैं देख रहा हूं कि पिछले दो महीने से ये लोग (कांग्रेस) चरित्र को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है।’

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में आज सिंधिया गुट भारी पड़ता नजर आया है। 28 मंत्रियों में 9 सिंधिया खेमे से हैं, जबकि 7 शिवराज सरकार में पहले मंत्री रह चुके हैं। शिवराज की टीम में अब उन्हें मिलाकर 34 मंत्री हैं। इनमें 41% यानी 14 मंत्री पूर्व कांग्रेसी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *