न्यूज डेस्क(जम्मू)- राजौरी जिले के कालाकोट में सुरक्षबल और आतंकियों की मुठभेड़ में सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया हैं। बाकी आंतकियों की तलाश की जा रही हैं। मयारी इलाके में इंटेलिजेंस इनपुट मिलने के बाद सेना के जवानों ने इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया। सेना को मिले इनपुट के मुताबिक चार आतंकी मयारी इलाके मौजूद थे। मारा गया आतंकी किस ग्रुप का है ये अभी पता नहीं चल पाया हैं। गुरुवार देर रात तक इलाके में रुक-रुककर फायरिंग की आवाज आती रही। ये आतंकी जम्मू आने के लिए मुगल रोड का इस्तेमाल कर रहे है। सुरक्षाबलों के मुताबिक कश्मीर घाटी में जारी ऑपरेशन के डर से भागकर ये आतंकी जम्मू सेक्टर मे पहुंचे हैं।
पाकिस्तानी फायरिंग में सेना का जवान शहीद
राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग की जिसमें सेना का एक जवाव शहीद हो गया। राजौरी जिले में भी सीमा रेखा के पास घुसपैठ की कोशिशें हुई थीं। नौशेहरा में सेना ने तीन घुसपैठियों को मार गिराया था। सेना के अधिकारियों के मुताबिक 28 मई को घुसपैठ की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना ने अपने सैनिकों को अलर्ट किया था। तीन दिन बाद एक एनकाउंटर में इन घुसपैठियों को सेना ने मार गिराया था। हाल में सेना ने रियाज नायकू, जुनैद सहराई और फौजी भाई अब्दुल रहमान जैसे बड़े आतंकियों को घाटी में अलग-अलग एनकाउंटर के दौरान मार गिराया है।
Edit By RD Burman