भोपाल(न्यूज डेस्क): मध्यप्रदेश में अनलॉक होने से साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार इजाफा होता जा रहा है। बाजारों में भीड़ बढ़ाने से एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेजी पकड़ ली है। राजधानी भोपाल में इसका असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को भोपाल में बैरागढ़ में एक ही परिवार 4 लोग संक्रमित मिले है। वहीं बंगरसिया के सीआरपीए कैंप में 1, बरखेड़ी में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं जहांगीराबाद, ऐशबाग, मंगलवारा, समेत कई इलाकों से 56 नए कोरोना केस मिले है। अब राजधानी भोपाल में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 2053 हो गई है। वहीं अब तक 66 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है ।
जबलपुर में मिले 3 नए कोरोना संक्रमित
जबलपुर जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आरपीएफ के 2 कांस्टेबल सहित 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। नए मामलों के साथ ही जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 281 हो गई है। इससे पहले जिले में कोरोना संक्रमण से 11वीं मौत होने की पुष्टि की गई है। 69 वर्षीय महिला की मौत के बाद कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आई है। जबलपुर जिले के सदर निवासी महिला की मौत के बाद सैंपल लिया गया था। इसके पश्चात मृत महिला सहित 2 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।