रायपुर।(न्यूज डेस्क): छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1400 के करीब पहुंच गया है। कई जिलों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से शासन-प्रशासन में हड़कंप मचा गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात अचानक 97 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। जिनमें से बिलासपुर में 40, कोरबा में 25, महासमुन्द में 7. रायपुर में 5, राजनांदगांव-दुर्ग में 3-3, कर्वधा-मुंगेली में 2-2, सरगुजा-बेमेतरा-सुरजपुर में 1-1 मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ के जिले में अचानक कोरोना विस्फोट होने से मरीजों की आंकड़ा 1397 हो गए है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 982 हो गई है। अभी तक 401 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।