न्यूज डेस्क(धार)-पीथमपुर की प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री परिसर के अंदर मौजूद मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला। फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं। आग लगने से लाखों रूपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर नंबर-3 के रेवा प्लाईवुड फैक्ट्री में बुधवार रात अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में प्लाई के दरवाजे और खिड़कियां बनाने का काम होता। पड़ोस की कंपनी में काम करने वालें मजदूरों ने फैक्ट्री में धुआं उठता देखा था। तेजी से फैली आग ने भयानक रूप अखतियार कर लिया। आग की खबर मिलते ही पीथमपुर फायर ब्रिगेड दल मौके पर पहुंचा और फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। आग बढ़ती देख फायर ब्रिगेड की और गाड़ियों को बुलाया गया। इंदौर से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। आग की गंभीरता के चलते इंदौर फायर ब्रिगेड एसपी आरएस निगवाल ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका हैं।
Edit By RD Burman