Wednesday, January 22

तांत्रिक ने 23 लोगों को किया संक्रमित, कोरोना ने ली बाबा की जान

तांत्रिक ने 23 लोगों को किया संक्रमित, कोरोना ने ली बाबा की जान


न्यूजडेस्क(रतलाम)- कोरोना संक्रमण के चलते रतलाम में एक तांत्रिक की मौत के बाद तांत्रिक के संपर्क में आने वाले 23 लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। ये सभी 23 लोग तांत्रिक बाबा के पास आपनी समस्या और झाड़फूक करने के लिए आए थे। शहर के नयापुरा इलाके में रहने वाला तांत्रिक बाबा झाड़-फूंक करने के साथ लोगों को ताबीज भी बांटा करता था। बाबा कई बार लोगों के हाथ और माथे को भी चूमता था।

कोरोना संक्रमण के चलते तांत्रिक की 4 जून को मौत हो गई थी। बाबा की मौत के बाद कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशने पर कई लोगों के बाबा के संपर्क में आने का पता चला। इनमें से 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिला प्रशासन ने सावधानी बरतते हुए शहर के करीब 29 बाबाओं को क्वारनटीन कर दिया है। साथ ही संभी का सैंपल जांच के लिए भेजा हैं।

 

Edit By RD Burman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *