Wednesday, October 9

कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही

कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही


मेडिकल टीम द्वारा कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही

देश में जहां कोरोना से निपटने के लिए जद्दो-जहद की जा रही है वहीं इन्दौर इसके लिए जुगाड़ की जा रही है. जहां कोरोना के सैंपल्स को जैल वाले आइस पैक में लेजाना चहिए, वहां उसकी जगह सैंपल्स को पानी के ठंडे पाउच के बीच रखकर भेजे जा रहे हैं.

पब्लिक टॉयलेट के पानी से धोए जा रहे एम्बूलेंसजहां कोरोना से लड़ने के लिए सफाई का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी है वहीं इन्दौर में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. आपको बता दें कि. कोरोना के मरीजों को अस्पताल लेजाने वाली 108 एम्बुलेंस को पब्लिक टॉयलेट के पानी से धोया जा रहा है.

आईस पैक की नहीं हुइ खरीदीइन्दौर की स्वास्थ्य टीम ने बाताया कि सैंपल कलेक्शन के लिए आइस पैक खरीदे ही नहीं गए. वहीं वैक्सीनेशन के लिए मिले आइस पैक से ढाइ महीने तक काम चलाया गया. आइस पैक की सुविधा न मिलने पर अब जुगाड़ से काम चलाया जा रहा है.

Edit by- vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *