कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के एनुअल प्लेनरी सेशन में इंडस्ट्री के लोगों से बात की। मोदी ने एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना आपदा को हमें टर्निंग प्वाइंट बनाना है, हालांकि भारत के सामने दूसरे संकट भी आ रहे।
मोदी ने कहा कि पिछले 5-6 वर्षों में देश की रीति-नीतियों में भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि रहा है। कोरोना काल ने हमें एक सबक दिया है। इसी सबक से निकला है आत्मनिर्भर अभियान।
आत्मनिर्भर भारत अभियान का सीधा सा मतलब है कि भारत दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम से कम करे। हर वो चीज जिसे इंपोर्ट करने के लिए देश मजबूर है वो भारत में ही कैसे बने।