न्यूज डेस्क(आर.डी. बर्मन)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिवंगत संत दद्दा जी को श्रद्धांजलि देने कटनी उनके आश्रम पहुंचे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दद्दा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की कर नमन किया । गृहस्थ योगी संत देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का विगत दिनों लीवर और किडनी की बीमारी के चलते निधन हो गया था । सीएम के साथ श्रद्धांजलि देने गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी दद्दा जी के निवास पर पहुंचे ।